इस APP की मदद से आसानी से मिल जाएगा ट्रेन में खोया हुआ सामान
भारतीय रेल (Indian Railways) से रोजाना लाखों लोग यात्रा करते हैं.
यात्रा के दौरान, कई बार उनका सामान खो जाता है या फिर कई बार जल्दबाजी में ट्रेन में ही छूट जाता है.
लेकिन ऐसा होने पर कई लोग ये सोच कर चोरी या खोए सामान की शिकायत नहीं करते हैं
लेकिन ऐसा नहीं हैभारतीय रेलवे अपने यात्रियों को खोए हुए सामान की वापसी की सुविधा देता है.
अगर ट्रेन से यात्रा करने के दौरान आपका सामान भी कभी खो जाए या ट्रेन में ही छूट जाए तो
आप अपने मोबाइल से तुरंत रेल मदद ऐप (Rail Madad App) या रेल मदद की वेबसाइट पर जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं.
इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट railmadad.indianrailways.gov.in/madad/final/home.jsp है, पर भी शिकायत कर सकते हैं.
हाल ही में बिलासपुर की एक महिला यात्री को इस सुविधा की मदद से उसका खोया हुआ ढाई लाख का मंगलसूत्र वापस मिला है.