Navratri Special:
अब गरीब के घर पैदा हुई बेटी को मिलेंगे 1 लाख रुपए
नवरात्र पर गरीब परिवार में पैदा होने वाली बेटियों को 1 लाख 1 हजार रुपये देने की कल्याणकारी योजना का ऐलान किया है.
इसका नाम 'लेक लाडकी' यानी 'प्यारी बेटी' योजना है. ये घोषणा महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई है.
इस योजना का लाभ उन गरीब परिवार को मिलेगा जिनके पास पीले या ऑरेंज राशन कार्ड हैऔर जिनकी सालाना आय एक लाख रुपये से कम है.
खास बात ये है कि योजना का लाभ अप्रैल 2023 के बाद जन्म लेने वाली बेटी को भी मिलेगा.
अगर किसी के घर जुड़वा बेटी पैदा होती है वो दोनों बेटियों को इसका लाभ मिलेगा.
वहीं अगर किसी को एक बेटा और एक बेटी पैदा होती है, तो सिर्फ बेटी को लाभ मिलेगा.
विश्व में Top 10 सर्वाधिक देखी गई YouTube लाइव स्ट्रीम, नंबर एक पर ‘ISRO’
WATCH MORE
Learn more