भारत की 10 सबसे विशाल और फेमस प्रतिमाएं, जानिये कहा है...
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी- गुजरात- 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है.रात
स्टैच्यू ऑफ बिलीफ- राजस्थान, 112 मीटर ऊंची यह मूर्ति 2019 में बनकर तैयार हुई थी.
स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी- तेलंगाना,
66 मीटर ऊंची यह प्रतिमा 11वीं सदी के वैष्णव संत रामानुजाचार्य को समर्पित हैं.
डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा- तेलंगाना, हैदराबाद के हुसैन सागर झील के पास 53 मीटर ऊंची डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है.
भगवान हनुमान की प्रतिमा-आंध्र प्रदेश
पंचमुखी हनुमान प्रतिमा-कर्नाटक, के विद्यानगर में बनी पंचमुखी हनुमान प्रतिमा 49 मीटर ऊंची है.
मुथुमलाई मुरुगन प्रतिमा- तमिलनाडु,
यह प्रतिमा 44.5 मीटर ऊंची है और 2022 में बनकर तैयार हुई थी. इसे दुनिया सबसे ऊंची मुरुगन प्रतिमा भी माना जाता है.
मां वैष्णो देवी प्रतिमा- उत्तर प्रदेश,
यह प्रतिमा 41 मीटर ऊंची है. यह मूर्ति 2003 में बनकर तैयार हुई थी
तिरुवल्लुवर प्रतिमा- तमिलनाडु,
कन्याकुमारी में स्थित तिरुवल्लूर प्रतिमा 41 मीटर ऊंची है.
Laddu Gopal Chatti: लड्डू गोपाल की छठी पर क्यों लगाया जाता है कढ़ी चावल का भोग
Learn more