100 साल पहले इस देश से हुई थी,  World Animal Day मनाने की शुरूआत

4 अक्टूबर को हर साल दुनिया भर में विश्व पशु दिवस (World Animal Day) मनाया जाता है.

इस दिन को लोगों में जानवरों के कल्याण के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है.

World Animal Day की स्थापना 24 मार्च 1925 को जर्मनी सिनोलॉजिस्ट हेनरिक जिम्मरमैन  द्वारा की गई थी

जिन्होंने पहली बार बर्लिन के स्पोर्ट्स पैलेस में विश्व पशु दिवस का आयोजन किया था.

इस कार्यक्रम में 5000 से ज्यादा लोग शामिल हुए.

1929 में पहली बार इस कार्यक्रम को 24 मार्च की जगह 4 अक्टूबर को मनाया जाने लगा.

BJP नेता रूपा गांगुली गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला?