महाकुंभ पर चलेंगी 3 हजार स्पेशल समेत 13 हजार ट्रेनें

महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर रेलवे अकेले प्रयागराज में ही 5000 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च कर चुका है.

संगमनगरी में ट्रेन से इस बार करीब डेढ़ से 2 करोड़ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की उम्मीद है.

महाकुम्भ के लिए रेलवे 3 हजार स्पेशल ट्रेनों समेत 13 हजार ट्रेनें चलाएगा

प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं.

रेल मंत्री ने कहा, महाकुम्भ के लिए प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर रेल का दोहरीकरण किया गया है.

फाफामऊ-जंघई खंड का दोहरीकरण किया गया है.

झूंसी, फाफामऊ, प्रयागराज, सूबेदारगंज, नैनी और छिवकी स्टेशन पर दूसरा प्रवेश द्वार बनाया गया है.

हर स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है और इन सारे कंट्रोल रूम का मास्टर कंट्रोल रूम प्रयागराज स्टेशन पर बनाया गया है

दिल्ली के 40 स्कूलों को बम की धमकी, बच्चों की छुट्टी