15 साल पहले इस हसीना के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए थे MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी-साक्षी के लिए 4 जुलाई की तारीख, सिर्फ एक डेट नहीं, बल्कि एक ऐसी खूबसूरत लव स्टोरी का जश्न है.
जहां किस्मत के एक मोड़ ने 'क्रिकेट के बादशाह' को उनकी 'पहाड़ों की रानी' से मिलवाया और दो दिलों को हमेशा के लिए एक कर दिया.
उनकी प्रेम कहानी लोगों को खूब पसंद आती हैं, आइए जानते है कि कब धोनी-साक्षी की पहली मुलाकात हुई थी.
साल 2007 की, जब कोलकाता के ताज बंगाल होटल में एक इंटर्न के तौर पर काम कर रही साक्षी को शायद ही पता था कि जिस भारतीय टीम को वह अपनी सेवा दे रही हैं, उसी में से एक उनके जीवनसाथी है
धोनी ने साक्षी का नंबर लिया और फिर शुरू हुआ मैसेज का सिलसिला, धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और मार्च 2008 में दोनों ने डेटिंग शुरू की
फिर आया वो दिन, 4 जुलाई 2010, जब उत्तराखंड के देहरादून में धोनी और साक्षी ने सात फेरे लिए.
वहीं आज धोनी-साक्षी की 15 वी शादी की सालगिरह है
पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति की पत्नी को दिया ये खास गिफ्ट, ओडिशा से जुड़ा है इसका संबंध