17 चौके-छ्क्के, इस खिलाड़ी ने 31 बॉल पर कूटे 95 रन

UP T20 लीग का नया सीजन रविवार से शुरू हो गया और पहले ही मैच में ऐसी विस्फोटक बैटिंग देखने को मिली, जिसने टूर्नामेंट के लिए माहौल तैयार कर दिया.

ये कमाल किया घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले माधव कौशिक ने.

दिल्ली प्रीमियर लीग, महाराजा टी20 ट्रॉफी और आंध्रा प्रीमियर लीग के बाद एक और टी20 लीग का विस्फोटक आगाज हो गया.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की यूपी टी20 लीग का तीसरा सीजन 17 अगस्त से शुरू हुआ और पहले ही मैच में एक ऐसी पारी दिखी, जिसने टूर्नामेंट के लिए माहौल तैयार कर दिया.

लखनई में नए सीजन के पहले मैच में मेरठ मैवरिक्स के अनुभवी बल्लेबाज माधव कौशिक ने कानपुर स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों को पीट-पीटकर पानी पिला दिया.

18वां ओवर खत्म होने तक माधव ने मात्र 24 गेंदों में 71 रन बना लिए थे और शतक के लिए उन्हें बची हुई 12 गेंदों में 29 रन की जरूरत थी.

31 गेंदों में 95 रन की सनसनीखेज पारी खेलकर नॉट आउट लौटे. अपनी पारी में माधव ने 10 चौके और 7 छक्के लगाए. यानि 95 में से 82 रन उन्होंने बाउंड्री में ही बटोरे.

Asia Cup 2025: बाबर आजम को ठुकराया, 15.11 की औसत वाले ‘फुस खिलाड़ी’ को दी जगह, कहीं उल्टा ना पड़ जाए PCB का ये दांव