पाकिस्तानी संसद से... सांसदों और पत्रकारों के 20 जोड़ी जूते चोरी...

पाकिस्तान में जिस संसद को सुरक्षा के लिहाज से काफी सुरक्षित माना जाता है, वहां ही जूता चोर घुस आए.

उन्होंने सांसद, वरिष्ठ अधिकारी और पत्रकारों समेत 20 जोड़ी जूते चोरी कर  लिए.

पाकिस्तान की संसद के अंदर एक मस्जिद है. इसमें पाकिस्तान के सांसद, सुरक्षाकर्मी और पत्रकार नमाज पढ़ने के लिए जाते हैं.

शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के दौरान सैकड़ों लोग मस्जिद के बाहर अपने कीमती जूते उतारकर नमाज अदा करने गए थे.

जब वो वापस आए तो 20 जोड़ी जूते-चप्पल गायब थे.

इनमें पत्रकार, संसद के बड़े अफसर और कुछ सांसदों के जूते थे.

सभी हैरान हो गए, उन्हें नंगे पैर लौटना पड़ा.

Zomato से खाना आर्डर करना हुआ महंगा, अब इतना लगेगा प्लेटफार्म फीस