200 साल पुराना कंडोम, कीमत 40 हजार रुपये....
दुनिया का सबसे महंगा कंडोम 200 साल पुराना है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस कंडोम को भेड़ की आंत से बनाया गया है.
हाल ही में स्पेन में हुई नीलामी में इसे लगभग 44,000 रुपये में बेचा गया था.
हालांकि आपको जानकार हैरानी होगी कि 44 हजार रुपये में बिके इस कंडोम का कोई नाम नहीं है.
इस ऐतिहासिक कंडोम की खोज फ्रांस में हुई थी, इसकी लंबाई 19 सेमी यानी 7 इंच थी.
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इसे हाथो से बनाया गया था, 18वीं सदी में इस तरह के कंडोम को भेड़, सूअर, बछड़े और बकरियों की आंतों बनाया जाता था.
अगर अभी बाजार में मौजूद सबसे महंगे कंडोम की बात करें तो वह SKYN Supreme Feel Condoms है.
अगर आप इसके 10 पीस खरीदते हैं तो उसके लिए आपको कुल 100 डॉलर खर्च करने होंगे, जो करीब 8,300 भारतीय रुपये होते हैं.
रोंगटे खड़े कर देगा ये रिवाज, यहां मरने के बाद अपनों को ही खा जाते हैं लोग…
Learn more