लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन का लक्ष्य 400 से ज्यादा सीट जीतने का है.

2014 में 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव हुआ था, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को 336 सीटें मिली जबकि भाजपा ने 282 सीटें जीती थी.

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 303 सीटों के साथ जीत हासिल की थी.

चलिए जानते हैं कि 2014 और 2019 में कुछ मुख्य राज्यों में पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा था.

उत्तर प्रदेश में कुल 80 सीटें हैं, जहां 2014 में बीजेपी को 71 सीटों में सफल मिली थी वहीं, 2019 में सीटों की संख्या घटकर 62 हो गई.

48 सीटों वाले महाराष्ट्र में बीजेपी को 2014 और 2019 दोनों चुनावों में 23 सीटें मिली.

42 सीट वाले पश्चिम बंगाल में BJP को 2014 में 2 और 2019 में 22 सीटें मिली थीं.

बिहार की 40 सीटों में पार्टी को 2014 में 22 और 2019 में 17 सीटें मिली थीं.

बात करें 39 सीटों वाले तमिलनाडु की तो bjp को 2014 में यहां 1 सीट मिली थी, लेकिन 2019 में खली हाथ लौटना पड़ा था.

25 सीट वाला राजस्थान, 29 सीट वाला मध्य प्रदेश और 26 सीट वाला गुजरात. ये तीन राज्य ऐसे हैं, जो बीजेपी के लिए राहत की खबर लेकर आते हैं.

इन तीनों राज्यों में बीजेपी 2014 और 2019 में सिर्फ दो सीटें हारी थीं.

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजी एडवायजरी, कही ये बात