22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष भोग में ननिहाल के चावल और ससुराल का मावा शामिल होगा.
ननिहाल छत्तीसगढ़ से 3 हजार क्विंटल चावल अयोध्या जाएगा. ये अब तक की सबसे बड़ी चावल की खेप होगी.
भगवान राम के ससुराल जनकपुर से वस्त्र, फल और मेवा 5 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा. इसके अलावा उपहारों से सजे 1100 थाल भी होंगे.
UP के एटा से रामलला के लिए अष्टधातु का 2100 किलो का घंटा आएगा. इसकी कीमत 25 लाख है. इसे बनाने में 400 कर्मचारी लगे हैं.
वडोदरा से पंचगव्य, हवन सामग्री और गाय के गोबर से बनी 3500 किलो की 108 फीट लंबी अगरबत्ती अयोध्या आएगी. ये डेढ़ महीने तक लगातार जलती रहेगी.
देखिये Ayodhya Railway Station की ये शानदार तस्वीरें, किसी एयरपोर्ट से कम नहीं
Learn more