डबरी निर्माण से 12 महीने हो रही खेती, 46 परिवारों को मिला रोजगार…

भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रही है.

जशपुर विकाखण्ड के ग्राम पंचायत पोरतेंगा निवासी छेनो बाई और उनके परिवार के लिए मनरेगा के तहत 3 लाख रुपए की लागत से बनी डबरी वरदान साबित हुई.

बारिश के समय में  खेती करना और परिवार का  गुजर बसर मुश्किल था,  लेकिन भूपेश सरकार की इस योजना से  सारी मुश्किले हल हो गई.

छेनो बाई और उनके परिवार के लोग अब दोहरी फसल लेने लगे हैं. डबरी में मछली पालन और साग सब्जी की खेती कर रहे.

मनरेगा के तहत खेत में बनी डबरी में अब साल भर पानी बना रहता है. जिसके चलते फसल सिंचाई को लेकर चिंता खत्म हो गई है.

डबरी निर्माण के लिए 3 लाख रुपये की स्वीकृति मिली. इससे उनके परिवार और अन्य ग्रामीणजनों सहित कुल 46 परिवारों रोजगार मिला

भूपेश सरकार की वाहा-वाही, ऐसे पूरा हुआ मीना और मंगल के सपनों का घर, सीएम का जताया अभार

WATCH MORE