रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड, जिनका टूटना बेहद मुश्किल

IPL में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा 38 साल के हो गए हैं. 

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल है. 

उन्हें ज्यादातर फैंस उनकी विस्फोटक बैटिंग और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जानते हैं. 

2023 में उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6000 से ज्यादा रन बनाने के साथ हैट्रिक विकेट चटकाने वाले वो इकलौते खिलाड़ी बने.

2015 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 गेंदों पर 50 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. 

वहीं 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फाइनल में 51 गेंदों पर 68 रन बनाए थे और MI को पांचवां खिताब जिताया था.

रोहित शर्मा ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 76 रनों की शानदार पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) का अवॉर्ड जीता था.

एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा के पास सबसे ज्यादा 6 IPL खेलने का खिताब है.

40 साल के फाफ डु प्लेसिस ने तोड़ा सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड