5 Star Rating है महाकाल का ‘प्रसाद’, जानिये कैसे बनता है भोले बाबा का भोग

मध्य प्रदेश के महाकाल की नगरी उज्जैन में देवाधिदेव महादेव के भोग के रूप में जो लड्डू चढ़ाएं जाते हैं

वो इतना स्वादिस्ट और गुणवत्तापूर्ण होता है कि, FSSAI ने उसे पांच सितारा रेटिंग दी है

नए वर्ष 2024 की शुरुआत में श्रद्धालुओं ने 150 क्विंटल लड्डू प्रसाद खरीदा था.

इन दो दिनों में मंदिर समिति ने कुल 200 क्विंटल लड्डू प्रसाद बनाया था

 इससे मंदिर को 70 लाख रुपए का फायदा हुआ.

 बाबा महाकाल का प्रसाद बनाने में कम से कम 90 लोगों की टीम लगती है.

लड्डू प्रसाद शुद्ध घी और बेसन से बनाया जाता है, यहां हर दिन कम से कम 50 से 60 क्विंटल लड्डू बनाए जाते हैं.

भगवान महाकाल का लड्डू का प्रसाद 400 रुपए किलो में मिलता है

24 या 25 कब रखा जाएगा जीवित्पुत्रिका व्रत?