पुलवामा में हुए आतंकी हमले को 5 साल पूरे हो गए हैं.
पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती आतंकी आदिल अहमद डार ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले की एक बस में विस्फोटक से भरी एक कार को ले जाकर टक्कर मार दी थी.
ये हमला दोपहर करीब 3:00 बजे हुआ था. जिसमें CPRF के 40 जवान शहीद हो गए थे.
इस अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था. हलांकि भारत ने महज 12 दिनों में ही 'नापाक' पाक से बदला ले लिया.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बदला लेने का प्लान बनाने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएसए अजित डोभाल को दी थी.
26 फरवरी, 2019 को रात के तकरीबन तीन बजे भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करके बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को धवस्त कर दिया था.
भारत की इस एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के लगभग 300 आतंकी मारे गए थे.