50 सर्टिफिकेट और 10 मेडल! फिर भी क्यों नहीं मिली इंटर्नशिप?
जॉब मार्केट में कई बार डिग्रियां और मार्क्स मायने नहीं रखते.
ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें DU की एक छात्रा Bisma ने अपना दुखड़ा रोकर सभी को हैरान कर दिया है.
अपनी पोस्ट में बताया कि उनके पास कई सारी ट्रॉफियां हैं जो उन्होंने अपनी मेहनत से जीती हैं.
इसके अलावा उनके पास 50 से ज्यादा सर्टिफिकेट हैं, फिर भी नहीं मिली इंटर्नशिप
कई बार डिग्रियां और स्टडी मार्क्स भी किसी काम के नहीं रह जाते, पर skill भी ज़रूरी है
दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा जिसका नाम बिस्मा है ने अपने LinkedIn में पोस्ट किया करते हुए लिखा है कि, मैं ये नहीं कह रही कि किताबों को आग लगा दो, लेकिन एक स्किल चुनना भी जरूरी है और उसमें माहिर बनना भी
वही एक यूजर ने पोस्ट पर Comment करते हुए लिखा...मार्क्स उतने मायने नहीं रखते, जितना स्किल्स रखती हैं, इसलिए अपने मार्क्स के साथ स्किल्स पर भी ध्यान रखे
आख़िरकार क्यों किया पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों को अपनाने से इंकार ?