1 अगस्त से देश में लागू हुए 6 बड़े बदलावः UPI, क्रेडिट कार्ड और LPG सिलेंडर के दाम समेत बदल गए ये नियम
1 अगस्त 2025 यानी आज से कई फाइनेंशियल नियमों में बदलाव हो गया है, 1 अगस्त से देश में 6 बड़े बदलाव लागू हुए हैं.
इनमें Credit Card के नियम, UPI ट्रांजैक्शन (UPI Transactions Limit) से जुड़े नियमों में बदलाव, ट्रेडिंग घंटों में विस्तार, SBI क्रेडिट कार्ड के इंश्योरेंस कवर में कटौती और एलपीजी सिलेंडर (LPG price) की कीमतों में रिवाइज शामिल है
आइए जानते हैं अगले महीने से कौन-कौन से नियम बदल रहे हैंः-
11 अगस्त से एसबीआई ने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को बंद करने जा रहा है.
क्रेडिट कार्ड
इस बार 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 33.50 रुपये की कटौती की है, नई दरें आज यानी 1 अगस्त से लागू हो गई हैं
LPG सिलेंडर
अब आप फेल ट्रांजेक्शन का स्टेटस सिर्फ 1 दिन में 3 बार चेक कर पाएंगे और हर चेके बीच में 90 सेंकेड का अंतर होगा
UPI के बदल रहे ये नियम
अब अगस्त में एक बार फिर इनके दामों में बदलाव संभव है, अगर कीमत बढ़ती है, तो ट्रांसपोर्ट और घरेलू गैस का खर्च बढ़ सकता है.
CNG, PNG के दाम में बदलाव
देशभर में अलग-अलग राज्यों और त्योहारों के अनुसार कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे
अगस्त में बैंक हॉलिडे की लंबी लिस्ट
अभी तक ये कवर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक मिलता था, लेकिन अब ये फायदे ELITE और PRIME कार्ड पर नहीं मिलेंगे जो SBI ने UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक, इलाहाबाद बैंक और पीएसबी के साथ मिलकर जारी किए थे
क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस कवर होगा बंद