Champions Trophy के पहले ही मैच में टीम इंडिया के 7 खिलाड़ियों का ‘डेब्यू’
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही है.
दोनों टीमों के बीच ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है.
इस मुकाबले में टीम इंडिया के 7 खिलाड़ियों का खास डेब्यू हुआ है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी लगभग 8 साल के बाद खेली जा रही है. यानी आखिरी बार ये टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था.
ऐसे में टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वॉड में काफी कम ऐसे खिलाड़ी है जो पहले चैंपियंस ट्रॉफी खेल चुके हैं.
शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और हर्षित राणा ये सभी वो खिलाड़ी हैं जिनका चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू हुआ है.
इनके अलावा, प्लेइंग 11 में शामिल रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं.
दिल्ली की महिलाओं को इस दिन से हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये