7 साल और दुनिया भर में 400 से ज्यादा प्रोटेस्ट, आखिर इन विरोध प्रदर्शनों का क्या होता है अंजाम...

किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

इस बीच सोचने की बात ये है कि दुनिया के ज्यादातर मुल्कों में लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होते रहते हैं,

लेकिन उनमें से बहुत कम ही कामयाब हो पाते हैं, चलिए जानते हैं...

एक वेबसाइट है- ग्लोबल प्रोटेस्ट ट्रैकर, जिसका काम दुनियाभर के प्रदर्शनों की बात बताना है.

इसके मुताबिक साल 2017 से अब तक 400 से ज्यादा ऐसे प्रदर्शन हुए, जिन्हें काफी बड़ा माना जा सकता है. इनमें से 23 प्रतिशत विरोध तीन महीने या उससे ज्यादा चले.

भारत का नाम भी इसमें शामिल है. बीते समय में यहां कई बड़े एंटी-गवर्नमेंट प्रोटेस्ट हुए, जैसे शाहीन बाग और कृषि कानून पर.

अब एक बार फिर किसान दिल्ली की सीमाओं पर जमा हैं.

ब्रिटिश अमेरिकन स्टडी कहती है कि डेढ़ दशक में प्रदर्शनों की संख्या तीन गुना से भी ज्यादा हो गई.

वर्ल्ड प्रोटेस्ट- ए स्टडी में कहा गया कि साल 2006 से 2020 के दौरान 101 देशों में 3 हजार से ज्यादा विरोध हुए.

Pulwama Attack की बरसी आज, 300 आतंकियों को मौत के घाट उतारकर भारत ने ऐसे लिया था पाकिस्तान से बदला