77वां या 78वां: इस साल कौन सा गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा भारत...

भारत में गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारी चल रही है. 

आइए जानते हैं कि इस साल कौन सा गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा 

आधिकारिक तौर पर भारत 26 जनवरी 1950 को एक गणतंत्र बना. इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था.

26 जनवरी 1950 को पहला गणतंत्र दिवस था, 26 जनवरी 1951 में दूसरा और गिनती हर साल बिना रुके या रिसेट किया लगातार जारी रही.

इसी लॉजिक के मुताबिक 26 जनवरी 2025 76वां गणतंत्र दिवस था और 26 जनवरी 2026 को स्वाभाविक रूप से 77वां गणतंत्र दिवस होगा.

हर साल की तरह गणतंत्र दिवस परेड 2026 नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर होगी.

Republic Day: परेड देखने वालों के लिए खास इंतजाम, पार्किंग सिस्टम भी लाजवाब