पाकिस्तान में 90 साल के मौलाना ने की दूसरी शादी, बेटों ने बाप का सपना किया पूरा...
पाकिस्तान से एक ऐसी शादी सामने आई है, जो समाज के लिए मिसाल बन गई है.
एक 90 साल के शख्स के 4 बेटों ने उसकी दूसरी शादी कराई है. बेटों ने ऐसा कर अपने बाप के एक पुराने सपने को पूरा किया है.
विवाह समारोह खैबर पख्तूनख्वा के शिंगाला जिले में हुआ है. 90 साल के मौलाना सैफुल्लाह ने अपना दूसरा निकाह अपने बच्चों, पोतों और रिश्तेदारों के सामने कबूल किया.
मौलाना सैफुल्लाह के बेटे लंबे समय से अपनी पिता के लिए पत्नी की तलाश में थे. दुल्हन के मिलने के बाद बेटों ने शान और सम्मान से अपने पिता की शादी रचाई.
बेटों का कहना है कि उनकी मां की मौत के बाद पिता अकेला महसूस करने लगे थे, जिसको दूर करने के लिए उन्होंने दूसरा निकाह कराने की योजना बनाई.
यहीं नहीं मौलाना सैफुल्लाह ने अपनी दुल्हन को मैहर के तौर पर एक तोला सोना दिया है. जिसके बाद लोग उनकी मिसालें देने लगे हैं.
Cannes की क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया भट्ट का जलवा, पहनी क्रिस्टल से बनी साड़ी…