क्या है DGGI?

जो वस्तु एवं सेवा कर, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर के उल्लंघन से संबंधित मामलों के लिए शीर्ष खुफिया और जांच एजेंसी है

DGGI (Directorate General of Goods and Services Tax Intelligence)

922 करोड़ का टैक्स

अनिल अंबानी को बड़ा झटका लगा है. उन्हें DGGI की ओर से 922 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स नोटिस भेजा है.

कौन से मामले में नोटिस

DGGI ने Reliance General Insurance Company (RGIC) को Re-insurance commission and co-insurance premium पर लगने वाले जीएसटी को लेकर नोटिस भेजा है.

कंपनी ने उठाया फायदा

इस इंश्योरेंस कंपनी ने इनपुट टैक्स क्रेडिट का फायदा उठाया, री-इंश्योरेंस सर्विसेस का इंपोर्ट किया और उस पर जीएसटी नहीं चुकाया.

करोड़ों की मांग

नोटिस में उनसे 478.84 करोड़, 359.70 करोड़, 78.66 करोड़ और 5.38 करोड़ रुपये के जीएसटी बकाया की मांग की गई है

9,800 करोड़ रुपये का ऑफर

कैपिटल कंपनी को नोटिस जारी होने के बाद हिंदुजा ग्रुप ने कंपनी को 9,800 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया है.

Anil Ambani : रिलायंस कैपिटल को तगड़ा झटका, DGGI ने भेजा 922 करोड़ का नोटिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

READ MORE