पन्ना की जमीन से निकला 15.34 कैरेट का जगमगाता हीरा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

मध्य प्रदेश में हीरों की नगरी पन्ना ने एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी है.

जिले के कृष्णा कल्याणपुर ग्राम में एक युवक द्वारा लगाई गई हीरा खदान से 15 कैरेट 34 सेंट वजन का उच्च गुणवत्ता वाला ‘जेम्स क्वालिटी’ का हीरा निकला है.

प्रारंभिक मूल्यांकन में इस हीरे की अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.

हीरा खदान संचालक सतीश खटीक ने बताया कि उन्होंने 20 दिन पहले पर खुदाई कार्य शुरू किया था.

हीरे को नियमानुसार पन्ना जिला हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है, जहां विशेषज्ञों द्वारा इसका औपचारिक मूल्यांकन और नीलामी की प्रक्रिया की जाएगी.

जिले के अधिकारियों का कहना है कि यह हीरा इस वर्ष अब तक निकला सबसे बड़ा और सबसे बेहतरीन गुणवत्ता वाला हीरा है.

Rahul vs Priyanka Gandhi Education: जानें दोनों में से कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा?