सांवलिया सेठ को भक्त ने चढ़ाया चांदी का घर, सालों पुरानी मनोकामना हुई पूरी

चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में उदयपुर के एक भक्त ने 500 ग्राम चांदी से बना सुंदर भवन अर्पित किया

यह भेंट भक्त की वर्षों पुरानी मनोकामना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में की गई है

भवन को पारंपरिक वास्तुकला शैली में तैयार किया गया है. 

कारीगरों ने इसमें बारीक नक्काशी और कलात्मक डिजाइन से इसे विशेष रूप प्रदान किया है

विधिवत पूजा-अर्चना कर यह चांदी का भवन सांवलिया सेठ को समर्पित किया गया.

विवाह पंचमी पर सीताराम विवाह उत्सव: इस दिन सालगिरह वालों के लिए शुभ अवसर