क्या आपने कभी सुना है कि एक पक्षी का पंख 23 लाख 66 हजार रुपए में नीलाम हो सकता है ?
लेकिन ये सच है. आज हम आपको इसी पक्षी के बारे में बताते है. जिसके पंख की कीमत करीब 300 ग्राम सोने के बराबर है.
इस पक्षी का नाम है हुइया, जो न्यूजीलैंड में पाई जाती है. इस पक्षी के शरीर में चमकदार काले रंग के पंख थे और इसकी लंबी पूंछ में सफेद रंग था.
100 साल पुराना हुइया पक्षी का दुर्लभ पंख ऑकलैंड में नीलाम हुआ.
जीवित हुइया को आखिरी बार साल 1907 में देखा गया था. फिर यूरोपीय लोगों के आगमन के बाद इन पंखों की मांग बढ़ गई और लोग इसका व्यापार करने लगे, जिससे पक्षी की प्रजातियों में गिरावट आने लगी.