31 दिसंबर की रात शिरडी में होगा भव्य महोत्सव, भत्क करेंगे नए साल का वेलकम

महाराष्ट्र के शिरडी में लाखों भक्त 2024 को अलविदा कहने और 2025 का स्वागत करने के लिए जुट रहे हैं.

इस अवसर पर साईं बाबा मंदिर 31 दिसंबर की रातभर खुला रहेगा.

31 दिसंबर की रात शिरडी में होगा भव्य महोत्सव, भत्क करेंगे नए साल का वेलकम

शिरडी साईं बाबा संस्थान 29 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक चार दिवसीय शिरडी महोत्सव का आयोजन कर रहा है.

इसमें अलग-अलग सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे.

भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर, साईं धर्मशाला और भक्त निवास स्थान पर 34,500 वर्ग फुट का पंडाल लगाया गया है.

साथ ही, देशभर से करीब 90 पालकियां इस आयोजन के लिए रेजिस्टर हुईं हैं.

Sleep Astrology: ऐसे सपने हर किसी को नहीं आते और अगर आते हैं तो समझ लें…