अयोध्या के राम मंदिर के अलावा एक और हिन्दू मंदिर है जो काफी चर्चा में है.

यह मंदिर मुस्लिम देश UAE की राजधानी अबू धाबी के रेगिस्तान के बीच बनकर तैयार हुआ है. 

27 एकड़ भूमि पर बने इस हिन्दू मंदिर के निर्माण में 700 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च आया है. इसे बनाने में 18 लाख ईटों का भी इस्तेमाल किया गया है.

यह मंदिर पश्चिम एशिया का पत्थरों से बना सबसे बड़ा मंदिर होगा. इसे बनाने में करीब 3 साल का समय लगा. 

इस मंदिर में देश के सात अमीरातों का प्रतिनिधित्व करने वाली सात मीनारें हैं. कहा जा रहा है कि यह मंदिर भारत और यूएई के बीच संबंधों का प्रतीक बनेगा.

यह मंदिर राजस्थान से अबू धाबी तक लाए गए गुलाबी बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से बना है, यूएई की भीषण गर्मी से इन पत्थरों को कुछ नहीं होगा.