एक ऐसा मंदिर... जहां बजरंग बली लिखकर देते हैं भक्तों के सवालों का जवाब

देश में कई ऐसे मंदिर या पीठ हैं जिनकी शक्तियों से लोग आज भी आश्चर्यचकित हैं। ऐसा ही एक मंदिर राजस्थान के कोटा में है।

जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं और भगवान के सामने अपनी इच्छा व्यक्त करते हैं, जिसका जवाब खुद मंदिर के भगवान कोरा कागज में लिखकर देते हैं।

यह चमत्कारिक मंदिर कोटा से पंद्रह किलोमीटर दूर नांता गांव में स्थित है। जहां दो दिन (मंगलवार और शनिवार) को सैकड़ों की संख्या में भक्त अपने सवाल लेकर पहुंचे हैं।

भक्तों के सवालों का जवाब स्वयं भगवान हनुमान जी कोरा कागज में लिखकर देते हैं। कहते हैं कि इस मंदिर में विराजमान हनुमान जी लोगों के मन में उठे सवाल को पढ़ लेते हैं।

इसके बाद जब पुजारी द्वारा इन्हें कोरा कागज़ चढ़ाया जाता है, तब वो उस सवाल का जवाब कागज़ पर सिंदुर के जरिए लिखकर देते हैं।