ऐसा मंदिर जहां शहीद के रूप में पूजे जाते हैं हनुमान जी, रात में लगाते हैं गश्त...
राजस्थान के झुंझुनू ज़िले में स्थित शहीद हनुमान मंदिर आस्था, रहस्य और देशभक्ति का अद्भुत संगम है.
यह मंदिर के कपाट वर्ष भर बंद रहते हैं और केवल हनुमान जमोत्सव के दिन ही श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं.
इस मंदिर में हनुमान जी को यहां “शहीद” रूप में पूजा जाता है.
ऐसा माना जाता है कि भारतीय जवान हनुमान जी को अपना रक्षक मानते हैं.
और इस मंदिर में उन्हें देश के वीर शहीदों की आत्मा का प्रतीक मानकर पूजा जाता है.
इसी कारण इस स्थान को “शहीद हनुमान मंदिर” कहा जाता है.
मंदिर साल में केवल एक बार, हनुमान जमोत्सव के दिन ही खुलता है.
इसके पीछे मान्यता है कि हनुमान जी रात्रि में जीवित होकर मंदिर परिसर में गश्त लगाते हैं.
Jakhu Temple: शिमला का जाखू मंदिर जहां हनुमान जी ने किया आराम, भार से दब गया पर्वत
Learn more