अनोखा गांव, जहां लोग एक देश में खाते हैं और  दूसरे देश में सोने हैं

दुनिया का एक अनोखा गांव ऐसा भी है, जहां पर लोग बिना पासपोर्ट वीजा के आसानी से आ-जा सकते हैं.

इतना ही नहीं यहां तो लोग खाना एक देश में खाते हैं और सोने के लिए दूसरे देश जाते हैं.

दुनिया के इस अनोखे गांव का नाम है लोंगवा, जो कि म्यांमार की सीमा से सटा हुआ इकलौता गांव है.

यहा नागालैंड की राजधानी कोहिमा में 389 किलोमीटर दूर नॉर्थ ईस्ट की तरफ मोन जिले में बसा हुआ है.

यह गांव मुख्य रूप से जंगलों के बीच में बसा है, जहां पर आदिवासी जनजाति रहती है.

साल 1970-71 के बीच इस गांव के बीच से बॉर्डर गुजरा था, तभी से यह दो हिस्सों में बंट गया.

दो हिस्सों में गांव होने की वजह से कुछ लोगों के घरों में किचन भारत में पड़ता है तो वही बेडरूम म्यांमार में है.

यही वजह है कि लोग खाना खाने के लिए भारत आते हैं और सोने के लिए म्यांमार जाते हैं.