मौनी अमावस्या के दिन बन रहा अद्भुत संयोग, क्या है इस दिन मौन साधना का महत्व?

महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या की तिथि को पड़ रहा है

इस साल यह दिन बुधवार 29 जनवरी को आने वाला है

मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर साधना करने से पुण्य मिलता है

मौनी अमावस्या को मौन व्रत किया जाता है, इसीलिए इसे मौनी अमावस्या कहते है

मौन, यह केवल शब्दों का मौन नहीं है बल्कि मन का मौन है

मौन व्रत से हमारा मन शांत हो जाता है, मन की एकाग्रता बढ़ती है और मनुष्य को ध्यान केंद्रित करने में आसानी होती है

दौलत और शोहरत देंगे ये 5 रत्न, इस तरह करें धारण