8 छक्के ठोक अभिषेक शर्मा तोड़ा युवराज का 18 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया.

 जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

भारतीय टीम को इस मुकाबले में 133 रनों का टारगेट मिला था,

 जिसे उन्होंने अभिषेक शर्मा की 79 रनों की तेज पारी के दम पर सिर्फ 12.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया.

 अभिषेक ने अपनी इस पारी के दम पर युवराज सिंह के 18 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया

 अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 34 गेंदों का सामना किया साथ ही उन्होंने कुल 8 छक्के भी लगाए

 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी 58 रनों  की पारी के दौरान कुल 7 छक्के लगाए थे.

Champions Trophy 2025 में जगह नहीं मिलने पर क्या बोले सूर्य कुमार?