Abhishek Sharma का दिल इस हसीना धड़कता है, जानिये कौन है उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड?
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में बल्ले से तबाही मचाते दिखेंगे.
वहीं Abhishek Sharma अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खीयों में रहते है.
इन दिनों अभिषेक शर्मा का नाम लैला फैसल के साथ जोड़ा जा रहा है.
दोनों के अफेयर की खबरों ने उस वक्त जोर पकड़ा था जब साल 2025 की शुरुआत में अभिषेक की रिकॉर्ड तोड़ टी20 पारी पर लैला ने खास अंदाज में बधाई दी थी.
कौन हैं लैला फैसल?
लैला फैसल मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. वो एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
उन्होंने किंग्स कॉलेज लंदन से मनोविज्ञान और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ द आर्ट्स लंदन से फैशन डिजाइन और मार्केटिंग की पढ़ाई की है.
पढ़ाई पूरी करने के बाद लैला ने अपने पिता के लग्जरी होम थिएटर बिजनेस साउंड ऑफ म्यूजिक में बतौर सीओओ काम करना शुरू किया था.
फिर फैशन जगत में भी अपनी पहचान बनाई है. साल 2022 में अपनी मां के साथ मिलकर उन्होंने लैला रूही फैसल डिजाइन्स नामक लेबल लॉन्च किया, जो हाई-एंड फैशन पर फोकस है.