Abu Dhabi Mandir:  गर्मी में भी नहीं तपेगा फर्श, 350 सेंसर, 3D एक्सपीरियंस वाला अबू धाबी मंदिर…

अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर लगभग 27 एकड़ के एरिया में बना है.

इसके बनने में लगभग 800 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

सुंदर नक्काशी के साथ-साथ मंदिर की मजबूती लंबे समय तक बनी रहे, इसके लिए मंदिर में करीब 350 सेंसर लगाए गए हैं.

ये सेंसर आपातकालीन स्थिति जैसे कि भूकंप या किसी प्राकृतिक आपदा की स्थिति का अनुमान लगाकर अलर्ट देंगे, ये सेंसर लाइव डेटा देंगे.

साथ ही मंदिर में 3D एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

मंदिर में खास तरह की टाइल लगाई गई हैं, जिससे टेम्प्रेचर बढ़ने के बाद भी मंदिर परिसर में चलने वालों को दिक्कत नहीं होगी.

Farmer Protest 2.0: आंदोलन के बीच शंभू बॉर्डर पर एक बुजुर्ग की मौत, जानिये कारण…