जानिये कौन सी लोकसभा सीट...जहां एक्टर और एक्ट्रेस में टक्कर

लोकसभा चुनाव में यूपी हमेशा चर्चा में बना रहता है. UP से कई दिग्गज नेता चुनाव लड़ते हैं. वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है.

गोरखपुर, राज्य के CM योगी आदित्यनाथ का गृह जिला भी है और यहां से वह 5 बार सांसद चुने जा चुके हैं.

गोरखपुर लोकसभा सीट पर हमेशा से बीजेपी का कब्जा रहा है. यहां से वर्तमान में भोजपुरी स्टार रवि किशन भाजपा से सांसद हैं.

गोरखपुर लोकसभा चुनाव हमेशा से दिलचस्प रहा है. इस बार भी यहां पर भोजपुरी स्टारों का सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

बीजेपी ने मौजूदा सांसद और एक्टर रवि किशन को अपना उम्मीदवार बनाया है तो सपा ने भी भोजपुरी एक्ट्रेस काजल निषाद को.

काजल निषाद का जन्म गुजरात के कच्छ में हुआ था, लेकिन वह कैरियर बनाने के लिए मुंबई आ गई और फिल्म और शोज में काम करना शुरु किया.

भोजपुरी फिल्म शादी ब्याह में भी उन्होंने काम किया. इन्होंने गोरखपुर के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर संजय निषाद से शादी की है.

सपा ने काजल को 2023 में हुए नगर निकाय चुनाव में इन्हें मेयर का प्रत्याशी बनाया था. यहां भी इन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि एक बार फिर सपा ने भरोसा जताया है.