देश के इस राज्य में अडानी ग्रुप का बड़ा दांव, करेंगी 15 हजार करोड़ का निवेश

अडानी ग्रुप अगले दस सालों में आंध्र प्रदेश में लगभग 1 ट्रिलियन रुपये का निवेश करने की तैयारी में है.

इसके लिए अडानी इंटरप्राइजेज ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है, जो आने वाले दिनों में इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, लॉजिस्टिक्स और डिजिटल सर्विसेज के ग्रोथ में मददगार साबित होगा.

आंध्र प्रदेश में भारत का सबसे बड़ा एआई हब बनाने के लिए अडानी ग्रुप ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है.

इसके तहत अगले दस सालों में आंध्र प्रदेश में लगभग 1 ट्रिलियन रुपये का निवेश किया जाएगा.

जिसमें ग्रीन एनर्जी, डेटा सेंटर, इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी सर्विसेज शामिल हैं.

आंध्र प्रदेश में अडानी ग्रुप की बढ़ती उपस्थिति से पता चलता है कि कंपनी को इसके लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाओं पर भरोसा है