आख़िरकार क्यों किया पाकिस्तान ने अपने ही नागरिकों को अपनाने से इंकार ?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव का दौर जारी है
इसे लेकर भारत ने एक्शन लेते हुए ताबड़तोड़ कई पाबंदियां पाकिस्तान पर लगाए है
वहीं भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को गुरुवार (1 मई) तक भारत छोड़ने का फरमान जारी किया था
गुरुवार को अटारी-वाघा बार्डर पूरी तरह बंद होने के कारण 70 पाकिस्तानी नागरिक अटारी सीमा पर देर शाम तक पाकिस्तान की तरफ से गेट खुलने का इंतजार करते रहे
लेकिन पाकिस्तान ने अपने लोगों के लिए भी गेट नहीं खोला, अधिकारियों के मुताबिक कई भारतीय नागरिक पाकिस्तान की तरफ भी फंसे हुए हैं
हालांकि, गेट बंद क्यों हुआ यह साफ नहीं है
बुधवार को बॉर्डर सील होने से 24 घंटे पहले 125 पाकिस्तानी नागरिक सीमा पार कर गए थे, जिससे गुरुवार से अब तक कुल 1,000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक भारत से वापस पाक लौट गए है
पाकिस्तान जाने वालों में 30 के करीब वे लोग हैं, जो वहां बेहद गरीबी के दौर से गुजरते हैं
इनमें शामिल गनेश ने बताया कि वे लोग दो महीने पहले आए थे, पाकिस्तान में तो सिर छिपाने की न तो जगह है न ही रोजी-रोटी का साधन
हिंदू होने के नाते उनके लिए और दिक्कतें हैं, अब तो उनके सामने परिवार पालने का बड़ा संकट खड़ा हो गया है