प्यार में मिले धोखे के बाद, 30 की उम्र से पहले शादी करेंगी रीम शेख

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रीम शेख अभी 22 साल की हैं, पर उन्होंने प्लान कर लिया है

कि किस उम्र में शादी करनी है और कैसे एक फैमिली लाइफ चाहिए

रीम ने बताया कि वह 30 की उम्र से पहले शादी करना चाहती हैं

मैं चाहती हूं कि मेरी खुद की फैमिली हो, मैं शादी करना चाहती हूं

मैं चाहती हूं कि कोई मुझे प्यार करे यही मेरा प्लान है

आगे कहा कि,मुझे लगता है कि जो मैं चाहती हूं, भगवान ने मेरे लिए वो तैयार रखा है

कौन-सा धर्म फॉलो करती हैं एक्ट्रेस रीम शेख? मां हैं हिंदू और पापा हैं मुस्लिम