Ghibli के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यूनिक 3D इमेज, जानिये कैसे बनाए

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है Google Nano Banana AI Figurine.

चाहे इन्फ्लुएंसर हों या आम यूज़र, हर कोई अपनी मिनी 3D कलेक्टिबल इमेज बनाकर शेयर कर रहा है.

Nano Banana क्या है?

‘Nano Banana’ असल में एक मज़ेदार नाम है जिसे ऑनलाइन कम्युनिटी ने गूगल के Gemini 2.5 Flash Image Tool को दिया है.

इसके जरिए बेहद रियलिस्टिक और पॉलिश्ड 3D डिजिटल फ़िगरिन बनाए जा सकते हैं.

FREE में Nano Banana 3D Figurine कैसे बनाएं?

– Gemini ऐप या वेबसाइट से इसे एक्सेस किया जा सकता है. – बेहतर रिज़ल्ट के लिए फोटो अपलोड करें और उसके साथ प्रॉम्प्ट जोड़ें

– कुछ सेकंड में 3D फ़िगरिन तैयार हो जाएगा. अगर कुछ सही न लगे तो प्रॉम्प्ट बदलें या दूसरी फोटो ट्राई करें.

रूमर्ड कपल इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी में कौन है ज्यादा अमीर?