iOS 18 के बाद 19 में मिलेंगे ये खास फीचर्स, जानें कब होगी रिलीज
Apple इन दिनों iOS 19 पर काम कर रही है.
और जून में इसकी झलक देखने को मिल सकती है. इसे अब तक की सबसे बड़ी अपग्रेड बताया जा रहा है.
iOS 19 में नए आइकन, मेनू, ऐप्स और सिस्टम बटन देखने को मिल सकते हैं.
नया डिजाइन कंपनी के visionOS से प्रेरित होगा.
इस अपग्रेड के बाद कैमरा ऐप का लुक भी बदल जाएगा.
इस अपग्रेड के बाद जून में होने वाले WWDC में iOS 19 की झलक दिखाई जा सकती है.
इसके बाद बीटा टेस्टिंग होगी और सितंबर में नई iPhone 17 Series के साथ इसे रिलीज किया जा सकता है.
Gold Rate Today: 18 मार्च को सस्ता हुआ सोना, जानिए चांदी का रेट
Learn more