गया जी में तर्पण के बाद घर आकर जरूर करें ये काम, तभी मिलेगा श्राद्ध का फल

गया जी को मोक्षधाम मानकर यहां तर्पण और पिंडदान का बड़ा महत्व बताया गया है

धार्मिक मान्यता है कि पितरों की आत्मा की शांति के लिए गया जी में विधिवत पिंडदान करने से ही मोक्ष के द्वार खुलते हैं.

श्राद्ध कर्म करने के बाद घर लौटकर कुछ विशेष नियम पूरे नहीं किए जाएं, तो कर्म अधूरा माना जाता है और उसका फल व्यक्ति को ठीक तरह से नहीं मिलता.

घर लौटने के बाद उसे सबसे पहले पितरों के नाम से ब्राह्मण या जरूरतमंद को भोजन कराना चाहिए.

घर में पवित्र वातावरण बनाए रखने के लिए गंगा जल का छिड़काव करना और तुलसी के पौधे को जल देना जरूरी माना गया है.

घर आने के बाद श्राद्धकर्ता को सात्विक आहार अपनाना चाहिए और क्रोध, वाणी की कठोरता या किसी भी प्रकार के अपवित्र कार्य से दूर रहना चाहिए.