शेफाली जरीवाला के जाने के बाद… क्या इस साल गणपति की स्थापना करेंगे पराग त्यागी?

शेफाली जरीवाला हर साल बप्पा को अपने घर लेकर आती थीं.

अब उनके निधन के बाद क्या पराग त्यागी इस साल बप्पा घर लेकर आएंगे? पराग ने इस तरह रिएक्ट किया है.

वायरल वीडियो में पैपराजी पराग के पीछे चलते हुए नजर आ रहे हैं. वो पूछ रहे हैं कि क्या आप इस साल बप्पा को घर लेकर आओगे.

पराग बिना कुछ जवाब दिए अपनी कार की तरफ चलते जाते हैं. कार में बैठने के बाद उन्हें छोड़ने आए शख्स को वो शुक्रिया कहते हैं.

उसके बाद वो हाथ जोड़कर स्माइल करते हुए पैपराजी को ग्रीट करते हैं.

Ganesh Chaturthi 2025: लालबागचा राजा की सामने आई पहली झलक, देखें बप्पा का भव्य स्वरूप