Situationship के बाद Youngster के बीच पॉपुलर हुई नैनोशिप, जानिये क्या है इसका मतलब
GenZ के इस दौर में प्यार से लेकर इमोशन्स तक सभी के मायने बदल रहे हैं.
पहले के दौर में प्यार की शुरुआत लव लेटर के साथ होती है.
फिर धीरे-धीरे इसमें बदलाव हुए और ये डेटिंग एप्स तक पहुंचे.
इन एप्स पर लेफ्ट-राइट स्वाएप करते-करते रिलेशनशिप कब सिचुएशनशिप में बदल गई पता ही नहीं चला.
इन दिनों Youngster के बीच नैनोशिप काफी पॉपुलर हो रहा है, चलिए जानते है क्या है ये
डेटिंग की दुनिया में आया ये नया शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है. नैनो यानी छोटा और शिप मतलब रिश्ता.
यानी इसका मतलब होता है छोटा रिश्ता या यूं कह लीजिए कम समय के लिए रखा गया रोमांटिक रिश्ता.
इसे कुछ लोग माइक्रो-रिलेशनशिप भी कहते हैं. ये रिलेशन कुछ घंटो या कुछ दिनों तक का ही होता है.
कहीं आप गर्मियों में गलत समय तो नहीं कर रहे वॉक? जानें सही टाइम
Learn more