अयोध्या मंदिर निर्माण के बाद, बचे हुए सोने-चांदी का क्या होगा, जानिये...
राम मंदिर के लिए देशभर से कई किलो सोना और चांदी दान में मिला है.
मंदिर निर्माण में सोना और चांदी का इस्तेमाल किया गया है.
रामलला के सिंहासन से लेकर पादुकाओं तक में सोने की चमक दिखेगी.
इसके अलावा गर्भगृह में जो दरवाजे होंगे, उन पर भी सोने से उकेरी कलाकारी देखी जा सकती है.
रामलला के हाथों में जो धनुष-बाण होंगे वो भी सोने से बने होंगे.
मंदिर में कई चीजों को सोने की पर्स पर सजाया गया है.
कई लोगों ने सोने से बने आभूषण, ईंटें और सिक्के राम मंदिर में दान किए हैं.
नए साल में करें ये उपाय, सालभर बनी रहेंगी मां लक्ष्मी की कृपा
Learn more