Aghan Maas 2024: सुख-समृद्धि, आशीर्वाद और दिव्य अनुष्ठानों का महीना…
16 नवंबर से अगहन मास की शुरुआत हो गई है, जो 15 दिसंबर तक रहेगा.
इस महीने को विशेष रूप से सुख-समृद्धि और आशीर्वाद प्राप्ति का समय माना जाता है.
अगहन मास में शंख और देवी लक्ष्मी की पूजा करने की परंपरा है, साथ ही सूर्य देव को जल अर्पित करने से भी सभी दोषों से मुक्ति मिलती है.
माना जाता है कि इस महीने किए गए स्नान, व्रत, दान और पूजा-पाठ से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
अगहन मास भगवान श्रीकृष्ण का प्रिय महीना है, और इस दौरान यमुना नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है.
ग्रंथों के अनुसार, यमुना में स्नान करने से सभी दोष समाप्त हो जाते हैं.
इस महीने के अंतिम दिन, यानी पूर्णिमा को चंद्रमा मृगशिरा नक्षत्र में रहता है, इसलिए इसे मार्गशीर्ष कहा गया है.
32GB रैम के साथ 19 नवंबर को एंट्री मारेगा Vivo का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स
Learn more