Ahmedabad New Achievement: देश का सबसे सुरक्षित शहर बना अहमदाबाद

गुजरात के अहमदाबाद शहर के नाम अब एक और नई उपलब्दि जुड़ गई है

जी हां, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों को छोड़कर अहमदाबाद देश में सबसे सुरक्षित शहरों में नंबर वन पर आ गया है.

 रिपोर्ट के अनुसार अहमदाबाद को सुरक्षा सूचकांग में 68.3 नंबर मिले हैं.

एशिया में यह शहर 29वें स्थान पर है जबकि इस लिस्ट में जयपुर को 34वां, हैदराबाद को 45वां, मुंबई को 46वां, गुरुग्राम को 54वां और नोएडा को 56वां स्थान मिला है.

अहमदाबाद ने यह सफलता आधुनिक तकनीक और नागरिकों के सहयोग से हासिल की है, शहर में 25,500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं

जिनमें से 22 हजार कैमरे यहां के आम नागरिकों ने लगाए हैं जबकि बाकी कैमरे नगर निगम, गृह विभाग और निर्भया योजना के तहत लगाए गए हैं.

Raksha Bandhan Health Tips: राखी में ज्यादा मीठा खाने से बचें? इन टिप्स से खुद को रखे हेल्दी