Ahoi Ashtami 2025: 13 या 14 अक्टूबर कब है अहोई अष्टमी, ये व्रत क्यों रखा जाता है

अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है.

अहोई माता को संतान की रक्षा करने वाली देवी माना जाता है.

मान्यता है कि, यह व्रत रखने से संतान की आयु लंबी होती है.

अहोई अष्टमी व्रत हर साल दिवाली से ठीक आठ दिन पहले रखा जाता है. पंचांग के मुताबिक, अहोई अष्टमी पूजा कार्तिक कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर होती है.

इस साल अहोई अष्टमी का व्रत सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को रखा जाएगा.

अहोई अष्टमी का व्रत रखकर माताएं अपनी संतान की दीर्घयु, सफलता, उज्ज्वल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य के लिए रखती हैं.

इसलिए इस व्रत को केवल कर्तव्य नहीं बल्कि संतान के प्रति मां के प्रेम, समर्पण भाव, त्याह और मंगल कामना का दिव्य प्रतीक भी माना जाता है.

Gold Jewellery: क्या सोना भी रखे-रखे हो जाता है खराब? जानिये सच