जालसाजों ने  एक शिक्षिका से 1 लाख रुपये की ठगी की है.

इस साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने रिश्तेदार बनकर शिक्षिका से कॉल पर संपर्क किया था.

जालसाज ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर पीड़िता के एक रिश्तेदार के आवाज का नकल किया

और खुद को उसके बहनोई का बहनोई बताया. कॉल पर जालसाज ने कोई परेशानी होने की जानकारी देते हुए

1 लाख रुपये की मांग की और 2 दिन में रकम वापस करने का वादा किया.

पैसा वापस नहीं मिलने पर कुछ दिन बाद पीड़िता ने अपने रिश्तेदार से संपर्क किया

तब उसे पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गई है.

मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई का है. केस दर्ज कर फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Cyber Crime : जालसाजों ने AI से आवाज बदलकर शिक्षिका को किया फोन, फिर ठग लिए 1 लाख रुपये