दिवाली पर 20 से 35% तक घटा विमानों का किराया, जल्दी कर ले बुकिंग

विमान में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है.

दिवाली के मौके पर कई घरेलू मार्गों पर पिछले साल की तुलना में 20 से 25 फीसदी कम किराया देना पड़ रहा है.

ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो के मुताबिक, किराये में यह कमी क्षमता वृद्धि और तेल की कीमतों में गिरावट का नतीजा है.

इस बार बंगलूरू-कोलकाता उड़ान का किराया 38 फीसदी घटकर 6,319 रुपये रह गया, जो पिछले साल 10,195 रुपये था.

चेन्नई-कोलकाता टिकट की कीमत 8,725 रुपये से 36% घटकर 5,604 रुपये हो गई है.

इसी तरह दिल्ली- उदयपुर मार्ग पर कीमतों 34% जो 11,296 रुपये से घटकर 7,469 रुपये रह गई.

दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर मार्गों पर यह गिरावट 32% है.

Z+ Security वाले VIP की कार में…उनकी पत्नी भी नहीं बैठ सकती है साथ