ओवरब्रिज में फंसा हवाई जहाज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से रवाना हुआ
एयर इंडिया का जहाज राष्ट्रीय राजमार्ग
में ओवरब्रिज पर फंस गया.
इससे NH पर आवाजाही रुक गई
और सड़क के दोनों ओर वाहनों की
लंबी कतार लग गई.
बिहार के औरंगाबाद जिले में जीटी रोड
पर स्थित रेल ओवरब्रिज पर ट्रक
के ट्रेलर पर लदा हवाई जहाज
ऊंचाई के कारण फंस गया.
हवाई जहाज के फंसते ही लोगों की भीड़ लग गई. रास्ते से गुजरने वाले ट्रक
चालक और यात्री हवाई जहाज के पास
खड़े होकर वीडियो बनाने लगे.
आवागमन प्रभावित होने पर हवाई जहाज के पुर्जे को खोलकर उसे आगे बढ़ाया गया.
बताया जा रहा है कि हवाई जहाज को
ट्रक के ट्रेलर पर लादकर दिल्ली से
पटना ले जाया जा रहा था.
Bihar Floor Test: नीतिश और तेजस्वी में नोंकझोंक, कहा- मैं अपनी पुरानी जगह आ गए
Learn more